बैलून वॉल्वुलोप्लास्टी




बीआईएमआर हॉस्पिटल में बैलून वॉल्वुलोप्लास्टी की मदद से मरीज के सिकुड़े हुए वॉल्व का किया सफल उपचार

रूमैटिक हार्ट डिसीज (RHD) अभी भी हमारे देश के आर्थिक रूप से पिछड़े समाज में होने वाला ह्रदय रोग है । यह मुख्य रूप से 7 से 12 वर्ष की आयु को प्रभावित करता है, जो व्यस्क अवस्था में ह्रदय वॉल्व को ख़राब कर देता है, जिससे सांस फूलना, धड़कन का अनियंत्रित होना व लकवे की शिकायत हो सकती है बीआईएमआर हॉस्पिटल में बैलून वॉल्वुलोप्लास्टी (BMV) की मदद से मरीज के सिकुड़े हुए वॉल्व का किया सफल उपचार किया गया । मरीज को लम्बे समय से सांस फूलने की शिकायत थी जिसके उपचार के लिए वह बीआईएमआर हॉस्पिटल के कार्डियक सेंटर आई थी । बीआईएमआर के डॉ. आशीष चौहान ने मरीज का परीक्षण कर जब जांच की तो पता चला कि उसके दिल का एक वॉल्व सिकुड़ा है, इसके बाद डॉ. आशीष चौहान व उनकी टीम ने मरीज का बैलून वॉल्वुलोप्लास्टी की मदद से सफल इलाज किया । साथ ही दूसरे ही दिन मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है । BMV सिकुड़े हुए वॉल्व का इलाज करने की बिना चीरे की एक बहुत ही कारगर पद्धती है जिसमे मरीज को दूसरे ही दिन डिस्चार्ज किया जा सकता है । बीआईएमआर हॉस्पिटल के एडवांस कार्डियक वैस्कुलर सेंटर में इसी तरह के अन्य वॉल्व ऑपरेशन बिना चीरे के किये जा रहे है । साथ ही पेरीफेरल एंजियोप्लास्टी जैसे पैरों में गैंग्रीन का भी स्टेंट द्वारा सफल इलाज किया जा रहा है ।